रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
करौली. हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित साधना कॉलोनी में शुक्रवार को चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और चोरी को अंजाम दिया. सूने घर से चोर सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार शादी की तैयारियों के लिए महू इब्राहिमपुर गांव गया हुआ था.
पीड़ित वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया 1 मई को उसकी दो बहनों की शादी होनी है. पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां हिंडौन में चल रही थी. शादी के लिए नए वस्त्र, घरेलू उपयोगी सामग्री सर्फ, शैंपू, साबुन, आदि की खरीदारी कर साधना कॉलोनी स्थित आवास पर रखा हुआ था. उन्होंने बताया की महू इब्राहिमपुर गांव में शुक्रवार रात को वीरेंद्र सिंह, उसकी पत्नी पिंकी व दो बच्चे शादी की एक रस्म के लिए गए हुए थे. जिसके बाद शनिवार सुबह वीरेंद्र सिंह एक रिश्तेदार के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आया था. खरीदारी कर साधना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुंचा. जहां उन्होंने मकान के मुख्य गेट पर लगा हुआ ताला टूटा देखा व जब अंदर प्रवेश करने के बाद दो कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला.
जेवरात के बैग और पिंकी व दो बच्चों के गुल्लक भी टूटे मिले. जिनमें बताया कि बच्चों ने गुल्लक में करीब 4700 रुपए जमा किए हुए थे. इसी के साथ 45 हजार रुपए की नगदी, चांदी के लक्ष्मी गणेश, चार चांदी के सिक्के, मंगलसूत्र, सोने की चैन, अंगूठी व 250 ग्राम वजनी हाथों के चांदी के कड़े, नए कपड़े आदि गायब मिले. सूचना पर नई मंडी थाना पुलिस हैड कांस्टेबल राहुल चौधरी जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. पीड़ित ने आभूषण, नगदी सहित करीब 2 लाख रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 12:19 IST